Uttar Pradesh

माचिस की डिब्बी के अनोखे संग्रह की लगी प्रदर्शनी,संग्रह कर्ता का अभिनंदन

ad4a7ceddc54d9c06b450f8fb215dd35_444901252.jpg

वाराणसी,15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । व्यक्ति अगर कुछ भी नया करने का ठान ले तो एक न एक दिन उसे सफलता जरूर मिलती है। वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पुजारी ने 40 वर्षो पहले एक अलग तरीके का संकल्प लिया। उन्होंने माचिस की डिब्बी का विशाल संग्रह बनाने का कार्य वर्ष 1983 में प्रारम्भ किया । प्रारंभ में लोगों ने उनका मजाक उड़ाया । लेकिन उनके जूनून को देख कर कुछ मित्र भी उनके इस संग्रह को बढ़ाने में सहयोग करने लगे। जिसका परिणाम भी बेहद सुखद रहा। आज उनके संग्रह में अलग अलग लगभग माचिस की डिब्बियां हैं। इसमें फिल्मी स्टार, क्रिकेट स्टार, राजनेता, पर्यावरण, घरेलू सामग्री, वन्य जीव, पक्षी, वाद्य यंत्र आदि के चित्रों और ब्रांड नाम वाली माचिस की डिब्बियां शामिल हैं। संग्रहकर्ता दीपक पुजारी ने बताया कि उनकी जानकारी में इस प्रकार का संग्रह पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा माचिस डिब्बे का संग्रह है। दीपक पुजारी का उत्साह बढ़ाने के लिए आशा ट्रस्ट के प्रशिक्षण केंद्र पर अनोखे संग्रह की पहली प्रदर्शनी लगी। प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता अफलातून एवं महात्मा काशी विद्यापीठ के प्रो. रमन पन्त ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने संग्रहकर्ता दीपक पुजारी का अभिनंदन भी किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top