कटिहार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारसोई पंचायत के नगर कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन चलाया जाएगा। इस 15-दिवसीय कैंपेन की विषय वस्तु स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है, जिसमें विभिन्न कार्यकलाप होंगे।
कुमार ने बताया कि कैंपेन की शुरुआत 17 सितंबर को नगर पंचायत बारसोई के कार्यालय से की जाएगी, जिसमें वृक्षारोपण और अन्य कार्यकलाप होंगे। नगर पंचायत ने 15 क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट का चयन किया है, जिन्हें साफ-सफाई करने के बाद सौंदर्यकरण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी कैंपेन में भाग लेने के लिए कहा गया है, ताकि वे भी जन जागरूकता फैलाने में योगदान दे सकें। उन्हाेंने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नगर पंचायत से संपर्क करें।
इस कैंपेन में वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पेंटिंग कंपटीशन, सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य हेल्थ कैंप और सफाई कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने जैसे कार्यकलाप होंगे। श्री कुमार ने कहा कि यह कैंपेन स्वच्छता को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बारसोई द्वारा यह कैंपेन स्वच्छता को बढ़ावा देने और आमजन को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। श्री कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नगर पंचायत से संपर्क करें।
इस कैंपेन के माध्यम से नगर पंचायत बारसोई स्वच्छता को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह