चित्तौड़गढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक स्कार्पियो कार से संदिग्ध 19 लाख 90 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। इस स्कार्पियो कार को भी जब्त किया है। प्रारंभिक रूप से यह हवाला का पैसा होने की आशंका है। मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस पकड़ी गई नकदी के संबंध में अनुसंधान जारी है। प्रारंभिक रूप से यह राशि हवाला की होने की आशंका है। वहीं पुलिस का यह मानना है कि यह राशि किसी अपराधिक मामले में उपयोग के लिए ले जाई जा रही हो।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुवे संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं बिना नम्बरी वाहनों की धरपकड के लिए अभियान चलाया गया है। इसमें सदर सीआई गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम फव्वारा चौक पर नजर रखे हुवे थी। तभी एक स्कार्पियो कार जिसके आगे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं होने एवं पिछे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे होकर संदिग्ध लगी। इस पर टीम ने कार को रुकवाया और चालक व उसके साथी से पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर कार की तलाशी ली तो एक थैले में कुल 19 लाख 90 हजार रुपए की नगद राशि मिली। यह राशि किसी अपराध में प्रयुक्त होने एवं उक्त स्कार्पियों कार राशी के परिवहन में प्रयुक्त होने से धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किए। कार चालक बाबूलाल पुत्र देवीलाल गुर्जर निवासी बरंसिग का गुड्डा पुलिस थाना विजयपुर व इसके साथी उदयलाल पुत्र सोहनलाल गुर्जर निवासी उदपुरा को धारा 170, 126 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए गये। जब्त शुदा नगद राशी व वाहन के सम्बंध में जांच जारी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल