HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार काे दी वंदे भारत एक्सप्रेस की साैगात

वीडियाे कांफ्रेसिंग के जरिये पीएम के कायरक्म में जुड़े सीएम नीतीश, उपमुखयमंती सम्राट चाैधरी,विजय सिनहा सहित अनय््

पटना, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड राज्य के रांची एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार काे एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इसमें बिहार के विभिन्न शहराें में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिला है।

प्रधानमंत्री ने भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस एवं राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने 650 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत मधुपुर बाइपास रेल लाइन, चार रेल अंडर ब्रिज, कुरकुरा-कानारोवां डबलिंग एवं हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो जैसी रेल परियोजनाएं शामिल हैं।

पीएम के पूर्व रेलवे से संबंधित परियोजनाओं के शिलान्यास एवं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान रेल परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top