Uttrakhand

बच्चों ने कलम से उकेरी श्रीरामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा, लिखे निबंध

निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हुए

– हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में 1200 विद्यार्थियों ने लिया भाग

हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर बीएचईएल में शनिवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा कि हिंदी दिवस हमारी मातृभाषा हिंदी के सम्मान और संरक्षण का दिन है। हिंदी हमारी पहचान है, संस्कृति है और हमारी भावनाओं का प्रतीक है। हिंदी हमें अपने विचारों व भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करती है और हमें अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ती है।

हिंदी दिवस के अवसर पर सभी कक्षाओं में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से आठ तक का विषय रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कक्षा नौ से 10 का विषय श्रीराम मंदिर का वैभव तथा कक्षा 11 से 12 का विषय श्रीरामजन्म भूमि के 500 वर्षों के संघर्ष का इतिहास था। प्रत्येक वर्ग के अनुसार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top