HimachalPradesh

कांगड़ा : लोक अदालतों में समझौते से 15.69 करोड़ की वसूली

लोक अदालत के दौरान मामले की जानकारी लेते हुए न्यायधीश।

धर्मशाला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा के सभी न्यायालयों में शनिवार को लोक अदालतों के आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा राजीव बाली की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें प्री-लिटिगेशन, एनआईएक्ट, धन वसूली के मामले, श्रम विवाद, जरूरी सेवाओं संबंधित मामले (बिजली तथा जल बिल मामले आदि), खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, मोटर दुर्घटना, दावा अधिकरण के केस, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले व राजस्व मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में 7136 मामलों में समझौता किया गया तथा कुल 15 करोड़ 39 लाख 80 हजार 382 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top