Sports

बैडमिंटन प्रतियोगिता में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने तीन वर्गों में दर्ज की जीत

मुख्य अतिथि

– सीबीएसई कलस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता

– 27 जिलों के सीबीएसई बोर्ड के खिलाड़ी उपस्थित

प्रयागराज, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका ने सीबीएसई कलस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग तथा अंडर-14 बालक वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने मुकाबले जीत लिए। 17 सितम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेन्ट में अयोध्या, कौशाम्बी, भदोही, बस्ती, मुगलसराय, वाराणसी, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, मऊ एवं बलिया समेत 27 जिलों के सीबीएसई बोर्ड के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में शनिवार को अंडर-17 बालक वर्ग में इन्टरनेशनल हिन्दू स्कूल वाराणसी ने डॉ. देवराज सिंह पब्लिक स्कून प्रयागराज को 2-0 से, रेडियेंट सेन्ट्रल चिल्ड्रेन अम्बेडकर नगर ने एस विद्यापीठ बलिया के 2-0 से, आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज ने तक्षशिला एकेडमी को 2-0 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने बेथनी पब्लिक स्कूल नैनी प्रमाणराज को 2-0 से, सनबीन इंग्लिश स्कूल भगवानपुर वाराणसी ने शाह फैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर को 2-0 से, जगत तारन गोल्डेन जुबनी प्रयागराज ने सेंट जेवियर स्कूल आजमगढ़ को 2-0 से, ग्लिनहील स्कूल मंडुवाडीह वाराणसी ने डीपीएमएस भदोही को 2-0 से, एमजीएम केपीएस भीटी कौशाम्बी ने जीनियस पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 2-1 से, सनबीम स्कूल जौनपुर ने एम बी० कनिवेट स्कूल एण्ड कॉलेज कौशाम्बी के 2-0 से, सनबीम स्कूल सारनाथ वाराणसी ने ’द होरीजान बलिया को 2-0 से हराया। एमपीबीएम गंगागुरुकुलम प्रयागराज को हेरिटेज इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशीनगर ने वाकओवर दिया। गुरुकुल मांटेसरी स्कूल के प्रयागराज को सेंट जोसेफ मेजा प्रयागराज ने वाकओवर दिया।

अंडर-14 बालक वर्ग में पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को 2-1 से, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने बेथनी कान्वेंट नैनी को 2-0 से, जेबी एकेडमी अयोध्या ने सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी को 2-0 से, सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर वाराणसी ने एस-विद्यापीठ बलिया को 2-0 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने आर्मी पब्लिक स्कूल जीटीसी वाराणसी को 2-0 से, सनबीम स्कूल अयोध्या में गंगा स्कूल सिद्धार्थ नाथ को 2-0 से, सनबीम स्कूल वरूणा वाराणसी ने तक्षशिला एकेडमी को 2-0 से और संत अनुनानंद स्कूल वाराणसी ने डेफोडील पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। वहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने सनबीम सारनाथ को 2-0 से हराया। अंडर-19 बालिका वर्ग में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल हैरिटेज कुशीनगर को 2-0 से हराया।

इसके पूर्व इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में चल रही प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयपुर स्थित श्री रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राम सेवक दूबे ने किया। स्कूल के चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिमा पाण्डेय ने प्रबन्धक मधु पाण्डेय एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top