सबका ध्यान-सबका सम्मान हमारा सपना, हिसार की एक-एक सड़क ठीक कराएंगे
हिसार 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिसार से आजाद उम्मीदवार सावित्री जिंदल कहा कि हिसार परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोगों के आग्रह पर वे चुनाव मैदान में आई हैं। उन्होंने कहा कि पूरा हिसार उनका परिवार है और बाऊजी ओपी जिंदल के समय से ही जिंदल हाउस के दरवाजे सबके लिए खुले हैं।
सावित्री जिदंल शनिवार को सेक्टर 13 सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर वोटों की अपील कर रही थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिसार परिवार की सेवा का प्रण लिया है। अंतिम सांस तक वे हिसार के हितों के लिए समर्पित रहेंगी।
उन्होंने कहा कि 1991 में विधायक बनने के बाद बाऊजी ओपी जिंदल अपने जीवन के अंतिम क्षण तक हिसार के विकास के लिए समर्पित रहे और किसान-मजदूर, दलित-पिछड़े, व्यापारी-कर्मचारी, युवाओं-महिलाओं, सभी के हितों की लड़ाई लड़ी। उनके ही सपने पूरे करने और हिसार में खुशहाली की गंगा बहाने के लिये हरियाणा के कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने शहरी विकास और संपत्ति कर सुधार के क्षेत्र में अनेक कार्य किये। पिछले 10 साल में हिसार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, सुरक्षा समेत अनेक चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं, जिन्हें दूर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर जसवंत सिंह, मास्टर जयपाल शर्मा, राजेश स्वामी, महेंद्र सिंह, कृष्ण लाल सतपाल पानू, जितेन्द्र श्योरान, रतन आर्य, धर्म सिंह लांबा, साधुराम बंसल, अनिल कुमार, मदन इंदौरा, रमेश कुमार बसेर, रोहताश मनोरिया, जगदीश गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर