HEADLINES

मेडिकल रिसर्च के लिए एम्स को सौंपा गया माकपा नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर

माकपा नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर एम्स को सौंपने के दौरान संबधित कागजात देते हुए स्वजन

नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा) नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को सौंप दिया गया। उनकी इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया है। सीताराम येचुरी की पत्नी सीमा चिश्ती और उनकी बेटी ने उनकी देह को दान करने से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर

एम्स प्रशासन को सौंप दिया गया।

इसके पहले एम्स में पोलित ब्यूराे के सदस्यों ने सीताराम येचुरी को अंतिम विदाई दी। माकपा नेता सीताराम येचुरी का 12 सितंबर का एम्स में निधन हो गया था। आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए माकपा मुख्यालय पर रखा गया था। यहां देशभर के नेताओं सहित उनके प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजली दी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top