चम्पावत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोहाघाट विकास खंड के दिगालीचौड़ क्षेत्र की गीता देवी, जाे हाल ही आई आपदा में गंभीर रूप से घायल हाे गई थीं, काे बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें गंभीर वैस्कुलर चाेट आई थी, जिसके कारण उनका हाथ काटने की नौबत आ गई थी, हांलाकि डाॅक्टराें ने समय रहते पार्ट रिपेयर कर सभी एहतियात बरते और आज 14 सितंबर को उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
इसके साथ ही, मटियानी निवासी प्रेमा देवी काे आपदा में टखने में चोट आई है और पोखरी बोहरा निवासी कृष्ण राम के पैर की हड्डी टूट गई है। उनका उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. देवेश चौहान और सीएमएस डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपदा में घायल लोगों की मदद के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। बीते गुरुवार से जिले में हुई भारी बारिश से लोहाघाट तहसील के ग्राम फाफर की गीता देवी, पत्नी डूंगर सिंह, का आपदा में हाथ कट गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गीता देवी के त्वरित और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। सड़क मार्ग बंद होने के कारण हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें सर्किट हाउस हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी