Assam

मंत्री पीयूष ने लुंगचुंग-आमनी सड़क का किया शिलान्यास

पीयूष हजारिका (फाइल फोटो)

नगांव (असम), 14 सितंबर (Udaipur Kiran) : जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने शनिवार को नगांव के सामगुड़ी जिले के उदमारी में 31 करोड़ की लागत वाली लुंगचुंग-आमनी सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास एवं भूमिपूजन समारोह में मंत्री के साथ कई भाजपा विधायक एवं नेता मौजूद थे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी वास्तव में आदिवासी विरोधी पार्टी है। सोनापुर में जिस जमीन को पूरी तरह से नोटिस देकर बेदखल किया गया है, वह जमीन आदिवासी संघ की है। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस द्वारा आदिवासियों को स्थायी रूप से बेदखल करने की निंदा करता हूं, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वहां बैठेगा, सरकार कार्रवाई करेगी और कांग्रेस कहेगी कि यह अवैध है।

उन्होंने कहा, आदिवासी हमारे भूमिपुत्र हैं, उनका सम्मान करना भारत का नियम है, यही हमारी संस्कृति है, कांग्रेस ने बांग्लादेशी मूल के संदिग्ध लोगों के समर्थन में बोलकर भारतीय संस्कृति से भटककर आदिवासियों को ठेस पहुंचाई है।

इस अवसर पर बरहमपुर के विधायक जीतू गोस्वामी, विधायक दिगंत कलिता, भाजपा के महासचिव दिप्लू रंजन शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top