Jammu & Kashmir

राजकीय जिला पुस्तकालय कठुआ ने मनाया हिंदी दिवस

Government District Library Kathua celebrated Hindi Day

कठुआ, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के मिशन और प्रयासों के साथ राजकीय जिला पुस्तकालय कठुआ ने हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया।

शनिवार को जिला पुस्तकालय कठुआ ने हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में जिला पुस्तकालय कठुआ के पाठक, प्रसिद्ध लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, विद्वानों ने प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रदर्शनी में उपलब्ध हिंदी पुस्तकों को पढ़ा। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन तहसीलदार नगरी केएएस अन्ना जम्वाल ने प्रमुख नागरिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। जिला पुस्तकालय कठुआ के लाइब्रेरियन सुनील शर्मा ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और हिंदी भाषा के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। दूसरी ओर कमांडर अमित खजूरिया, प्रसिद्ध कवि विजय शर्मा, शाम लाल खजूरिया, मोसमी भगत, रश्मी, शिवानी, खुशाली, तंजा, शिव गौरव ने कविता सुनाई और पाठकों को हिंदी भाषा के उपयोग के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि अन्ना जम्वाल ने कठुआ लाइब्रेरी के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने भी अपने विचार साझा किए और हिंदी भाषा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विजय कुमार, जतिंदर कुमार, नवदीप, मदन मगोत्रा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top