Gujarat

नर्मदा डैम मानसून में पहली बार अपने सर्वोच्य जलस्तर पर पहुंचा

सरदार सरोवर नर्मदा डेम

-डैम के 15 गेट 2.5 मीटर खोले गए, नर्मदा में 3.25 लाख क्यूसेक पानी आया

राजपीपला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरदार सरोवर नर्मदा डैम का जलस्तर बढ़ने पर डैम के 15 दरवाजे 2.60 मीटर खोल दिए गए हैं। मानसून में पहली बार डैम का जलस्तर अपने सर्वोच्च जलस्तर 136.03 मीटर पर पहुंचा है। नर्मदा नदी में अभी 3.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी किनारे के गांवों को सचेत किया गया है।

नर्मदा डैम के जल संग्रहण क्षेत्र मध्य प्रदेश की इंदिरा सागर डैम से शुक्रवार देर रात 4 लाख 53 हजार 950 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह पानी सरदार सरोवर नर्मदा डैम में आने से डैम का जलस्तर बढ़ गया। पानी की आवक बढ़ने के कारण 6 मशीनों और सरदार सरोवर डैम के दरवाजे खोले गए हैं। नदी में कुल 2.80 लाख क्यूसेक और 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण 3.25 लाख क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। नदी में पानी छोड़ने के कारण नदी के दोनों किनारों पर नदी का प्रवाह तेज है। इसके साथ नांदोद तहसील के सिसोदरा, भदाम, मांगरोल, गुवार, रामपुरा, राजपीपला, ओरी, नवापुरा, धमणाचा, धानपोर, अंकतेश्वर, सुरजवड, गोरा, गरुडेश्वर, गंभीरपुरा, वांसल समेत तिलकवाडा तहसील के वासण, तिलकवाडा, वडीया, वीरपुर, रेंगण गांव के लोगों को सचेत किया गया है।

——————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top