पटना, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार ने बाल संरक्षण आयोग का गठन कर दिया है। समाज कल्याण विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस आयोग में भाजपा और जदयू के नेताओं को जगह दी गई है। अब इस बात पर पूरी तरह से विराम लग गया कि बिहार की डबल इंजन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि मंत्रिपरिषद के निर्णय के बाद बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग का गठन किया गया है। डॉ अमरदीप को बिहार सरकार ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया है। समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव कुमारी सीमा के अनुसार, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के सेवाकाल की अवधि तीन वर्ष या 65 साल तक रहेगी।
कौन-कौन बनाए गए सदस्य
बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य के रूप में पटना के परसा बाजार निवासी डॉ हुलेश मांझी, मधुबनी के राजनगर निवासी संगीता ठाकुर, समस्तीपुर के अमरौली निवासी ज्योति कुमारी, पटना के मनेर निवासी शीला पंडित प्रजापति, बांका के बवुरा गांव निवासी डॉ सुग्रीव दास, वैशाली के धोबौली गांव निवासी राकेश सिंह शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी