Uttar Pradesh

हिन्दी और पेड़ दोनों ही देश के पर्यावरण में आवश्यक : एनसी अग्रवाल

वृक्षारोपण

-भारत विकास परिषद ने हिन्दी दिवस पर “एक पेड़ मां और पिता के नाम” किया पाैधरोपण

प्रयागराज, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के अंतर्गत भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा ने हिन्दी दिवस पर स्वामी विवेकानंद पार्क, अलोपी बाग में अलोपी बाग कल्याण समिति के सहयोग से पाैधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी और पेड़ दोनों ही देश के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए आवश्यक हैं।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा की अध्यक्ष डॉ अल्पना अग्रवाल ने पाैधरोपण में सहयोग और विवेकानन्द पार्क को इतने सुंदर ढंग से बनाए रखने के लिए अलोपी बाग कल्याण समिति के सदस्यों की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष प्रो. सुनील कांत मिश्रा ने कहा कि परिषद प्रतिवर्ष हजारों पेड़ लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है। सचिव प्रो. विवेक भदौरिया ने कहा कि परिषद् हिन्दी और पर्यावरण दोनों के उन्नयन हेतु प्रतिबद्ध है।

शनिवार को प्रयाग शाखा के सदस्यों डॉ. अल्पना अग्रवाल, सचिव प्रो. विवेक भदौरिया, कोषाध्यक्ष प्रो. सुनील कांत मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र मिश्रा एवं अरुण कुमार त्रिपाठी, सीए डॉ. नवीन चंद्र अग्रवाल, प्रो. उमेश प्रताप सिंह, डॉ. जगदीश्वर द्विवेदी, डॉ. अनुपमा मिश्रा, ज्ञानेन्द्र कुमार खरे, शरद गुप्ता, राजीव अग्रवाल, विनोद ओझा ने अपने मां के नाम के साथ ही एक कदम आगे बढ़कर अपने पिता के नाम भी पार्क के चारों ओर 20 गुलमोहर, अर्जुन, पलाश, चितवन, कचनार और नीम जैसे छायादार वृक्षों का रोपण किया और साथ में ट्री गार्ड भी लगवाया। अलोपी बाग कल्याण समिति के सदस्यों ने इन सभी पाैधाें के देखभाल की जिम्मेदारी उठाने का बीड़ा उठाया है।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अरूण कुमार त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ जगदीश्वर द्विवेदी, प्रो उमेश प्रताप सिंह, डा अनुपमा मिश्रा, राज नारायण अग्रवाल, मुन्ना त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, श्रीलेखा सिंह, अनंत अग्निहोत्री, चंद्रशेखर गुप्ता, अजय श्रीवास्तव एवं मोहल्ले के अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top