Uttrakhand

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन चंडी पुल का निरीक्षण, कहा समय और गुणवत्ता का ध्यान रखें

जिलाधिकारी निरीक्षण करते हुए

हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नवागंतुक जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शनिवार को निर्माणाधीन चंडी घाट पुल व हरिद्वार नजीबाबाद रोड का स्थलीय निरिक्षण किया।

उन्होंने पुल तथा हाइवे से जुड़ी सभी निर्माण एजेंसियो के अधिकारियों से कहा कि वे समयबद्धता, तत्परता व गुणवत्ता से कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दिसंबर के अंत तक चंडी घाट पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए तथा 15 जनवरी तक हार हाल मे अप्रोच रोड का भी निर्माण हो जाए ताकि शरद ऋतु के कावड़ मेले के दौरान पुल का उपयोग किया जा सके।

उन्होंने नजीबाबाद हरिद्वार रोड निर्माण कार्य को भी मशीनरी बढ़ा कर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा मे जाम कि स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने साफ कहा कि आगामी कावड़ यात्रा के दौरान पुल का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में कार्य मे हिलाहवाली करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रास्ते सुगम होने तथा पुल निर्माण से उत्तर प्रदेश तथा कुमाऊं से एम्स, जोलीग्रांट पहुँचने वाली आपातकालीन सेवाओं मे भी निश्चित ही मदद मिलेगी और कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top