सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के व्यापारियों ने दिल्ली के एक ठग को पकड़ा, जो खुद
को डॉक्टर बताकर अस्पतालों से सामान मंगवाकर भाग जाता था। व्यापारियों ने शनिवार को
उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जबकि
व्यापारी उन अन्य व्यापारियों का डेटा तैयार कर रहे हैं, जिनके साथ उसने धोखाधड़ी की
है।
व्यापारी पिछले एक साल से इस ठगी से परेशान थे। आरोपी खुद
को डॉक्टर बताकर व्यापारियों से फोन पर अस्पतालों में सामान मंगवाता था और बिना पेमेंट
किए गायब हो जाता था। हाल ही में उसने सोनीपत के राजू ज्वेलर्स से सोने का बिस्कुट
और चेन मंगवाई। आरोपी ने जल्द से जल्द सामान भिजवाने का दबाव डाला और कहा कि अस्पताल
में पेमेंट कर देगा, लेकिन फिर बहाना बनाकर भाग गया।
अंकुर नाम के व्यापारी ने आरोपी को भारत अस्पताल के सामने
देखा और पहचानकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इससे पहले, सुधीर
नाम के मोबाइल दुकानदार को भी आरोपी ने ठगा था। उसने सुधीर की दुकान से एक आई फोन 15
मंगवाया और फिर बिना पैसे दिए भाग गया।
आरोपी की पहचान संदीप सेठी, निवासी जंगपुरा दिल्ली, के रूप
में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, उसने गीता भवन
के एक फूल विक्रेता से भी 30 हजार की ठगी की थी। सोनीपत व्यापार मंडल के नेता संजय
सिंगला ने बताया कि व्यापारी अब तक ठगी के सभी मामलों का पता लगा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) परवाना