देहरादून, 14 सितम्बर, (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सनातन धर्म का विराेध करते हुए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रही है। उन्हाेंने कहा कि हिंदुत्व प्रतीकों पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ती, जबकि अन्य धर्माें से जुड़े मुद्दाें पर चुप रहती है।
जोशी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस हिमाचल की अवैध मस्जिदों पर चुप क्यों है और उन्होंने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर इन मस्जिदाें काे बचाने का आराेप भी लगाया।उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के नेता सनातन धर्म से जुड़े किसी भी मुद्दाें पर आपत्ति जताते हैं, लेकिन चर्च और मस्जिदाें में हाेने वाली गतिविधियाें पर माैन साधे रहते हैं।
जोशी ने विश्वास जताया कि देवभूमि की जनता कांग्रेस की इस नकारात्मक राजनीति को समझ रही है और इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र