मुंबई, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जलगांव जिले के पारोला तहसील के सारंग माध्यमिक विद्यालय शिवरे में गणेशोत्सव का महाप्रसाद खाने से 60 छात्र बीमार हो गए। इन सभी का इलाज पारोला कुटीर अस्पताल में हो रहा है। इनमें से दो छात्रों श्रुति कैलास बेलेकर और ऐश्वर्या जगन महाले की हालत खराब होने के कारण उन्हें धुले स्थानांतरित कर दिया गया है।
शिवरे दीगर में स्वर्गीय वसंतराव जीवाउ बहुउद्देश्यीय संस्थान द्वारा संचालित सारंग माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय गणपति विसर्जन के अवसर पर शुक्रवार को एक महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महाप्रसाद लेने के कुछ ही घंटों के बाद छात्रों को मितली और चक्कर आने लगे। इसलिए इन छात्रों को शुक्रवार देर रात परोला कुटीर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शनिवार को भी छात्रों का इलाज जारी है। अस्पताल के बाहर छात्रों के अभिभावकों की भीड़ लगी हुई है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह विधायक चिमनराव पाटिल, जलगांव के जिला अधिकारी मनीष कुमार गायकवाड़, समीर पाटिल देवगांव सरपंच, प्रभारी तहसीलदार लक्ष्मण सातपुते, शिवरे पुलिस पाटिल तुकाराम पाटिल, समूह शिक्षा अधिकारी विश्वास पाटिल, चंद्रकांत चौधरी पुलिस निरीक्षक सुनील पवार, उप निरीक्षक राजू जाधव, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रकांत सूर्यवंशी कुटीर अस्पताल पहुंचे और छात्रों का कुशलक्षेम जाना।
————
(Udaipur Kiran) यादव