– हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रह थे कार सवार, लमगड़ा तहसील के सांगड़ मोटर मार्ग पर हुआ हादसा
अल्मोड़ा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । अल्मोड़ा में भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लमगड़ा तहसील के सांगड़ मोटर मार्ग पर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी काे बाहर निकाला और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल पहुंचाया।
आपदा प्रबंधन कार्यालय अल्मोड़ा के अनुसार यूके 05 टीए 4577 नंबर की अल्टो कार में पांच लोग सवार थे। सभी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रह थे। रास्ते में लमगड़ा तहसील के सांगड़ मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित हाेने से हादसा हाे गया। देर रात हुए कार हादसे में कार सवार रजनी पुत्री रविंद्र कुमार निवासी बीसा बजेठा पिथौरागढ़ व सुनीता देवी पत्नी रविंद्र कुमार निवासी कुमौड़ा पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल वाहन चालक प्रेम कुमार निवासी बीसा बजेठा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकाें ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों में आशीष कुमार पुत्र रविंद्र कुमार व आरूष कुमार का बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनाें काे घटना की जानकारी देने के साथ मृतकों का शव कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / प्रमोद चंद्र जोशी