अलवर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार की शाम आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन से अलवर पहुंचे। भागवत शहर में 13 से 17 सितंबर तक कुश मार्ग स्थित केशव कृपा कार्यालय में प्रवास पर रहेंगे। भागवत 15 सितंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले स्वयंसेवक एकत्रितकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आरएसएस प्रमुख भागवत के साथ सह संघ कार्यवाहक अरुण कुमार भी अलवर आये हैं।
विभाग संघचालक डॉ. के.के. गुप्ता ने बताया कि 13 सितंबर की शाम आश्रम एक्सप्रेस से भागवत अलवर स्टेशन पर पहुंचे। यहां से वे केशव कृपा कार्यालय आए। भागवत 14 से 17 सितंबर तक प्रदेश कार्यकारिणी और प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। इस दौरान 15 सितंबर को वे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयाेजित स्वयंसेवक एकत्रितकरण कार्यक्रम शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अलवर शहर से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे।
भागवत के अलवर प्रवास को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहर में सभी मुख्य चौराहों को सजाया गया है। भागवत के दौरे को देखते हुए साफ सफाई, रोड लाइट व्यवस्था सभी को सुचारू किया गया है।
भागवत 3 से 6 अक्टूबर तक चित्तौड़ प्रांत में रहेंगे
भागवत राजस्थान क्षेत्र के प्रवास के पहले चरण में जयपुर प्रांत के अलवर में 14 से 17 सितम्बर तक रहेंगे। क्षेत्र प्रवास के दूसरे चरण में डॉ. भागवत 3 से 6 अक्टूबर तक चित्तौड़ प्रांत में रहेंगे। इसी प्रकार संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 25 से 29 सितंबर तक जोधपुर प्रांत में प्रवास पर रहेंगे। इन प्रवासों में कार्यकर्ताओं का प्रबोधन करेंगे तथा कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार