Punjab

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का आरोपित गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

चंडीगढ़, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर पर हुआ ग्रेनेड हमला पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के इशारे पर करवाया गया था। इसका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर रिंदा है। इसका खुलासा पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव कुमार ने किया है। इस हमले के आरोपित

को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है।

चंडीगढ़ में शुक्रवार को पंजाब पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर रिंदा है। रिंदा ने ही यूएस में बैठे हैप्पी पासिया के जरिए इस घटना को अंजाम दिलाया है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने हमला करने वाले एक आरोपित रोहन मसीह को गिरफ्तार कर लिया है। वह अमृतसर के गांव पासिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम पिस्टल और गोला-बारूद भी बरामद किया है। आरोपित रोहन अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की हिरासत में है। शुक्रवार को उसे अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 6 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में रोहन ने ग्रेनेड हमले की बात कबूल ली है। इसी मामले में लुधियाना के खन्ना से भी कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि घर पर ग्रेनेड हमले के बाद जब आरोपित एक ऑटो से सेक्टर-18 पहुंचे तो वहां रेड लाइट थी। तब उन्होंने ऑटो चालक से रेड लाइट जंप कर तेजी से चलने को कहा था। ऑटो चालक ने रेड लाइट जंप करने से इनकार कर दिया। ऐसे में आरोपितों ने ऑटो वाले की तरफ पांच सौ रुपये का नोट

फेंक कर सेक्टर-18 के रिहायशी इलाके की तरफ भाग गए थे। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने दो दिन पहले उसी ऑटो से बंगले की रेकी की थी, जिस पर सवार होकर वे हमला करने आए थे। पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जब्त कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top