BUSINESS

एयर एशिया की 27 अक्टूबर से हैदराबाद से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान

एयर एशिया एयरलाइन के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । बजट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने भारत को थाईलैंड से जोड़ने वाली दो नई सीधी उड़ानों की शुरुआत की घोषणा की है। एयरलाइन हैदराबाद से बैंकॉक के लिए 27 अक्टूबर से चार साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी। इसके अलावा चेन्नई से फुकेत के लिए एक सीधी उड़ान 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें तीन साप्ताहिक उड़ानें होंगी।

एयर एशिया थाइलैंड की ओर से गुरुवार को जारी एक विज्ञप्‍ति के मुताबिक हैदराबाद से बैंकॉक और चेन्नई से फुकेत के लिए सीधी उड़ानों का संचालन क्रमश: 27 अक्‍टूबर और 30 अक्‍टूबर से करेगी। कंपनी ने बताया कि हैदराबाद से बैंकॉक के लिए चार साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जाएगा जबकि चेन्नई से फुकेत के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें होंगी।

कंपनी ने बताया कि लॉन्च का जश्न मनाने के लिए एयर एशिया हैदराबाद से बैंकॉक के लिए केवल 7,390 रुपये की एकतरफा कीमत पर प्रमोशनल किराया की पेशकश कर रही है, जो 27 अक्टूबर, 2024 से 29 मार्च 2025 के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 22 सितंबर, 2024 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध है। चेन्नई से फुकेत मार्ग के लिए एक तरफ का शुरुआती किराया 6,990 रुपये है।

उल्‍लेखनीय है कि एयर एशिया मलेशिया की एक बहुराष्ट्रीय कम लागत वाली एयरलाइंस कंपनी है। इसका मुख्यालय मलेशिया के कुआलालंपुर के पास स्थित है। ये बेड़े के आकार और गंतव्यों के हिसाब से मलेशिया की सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयर एशिया 25 देशों में फैले 166 से अधिक गंतव्यों के लिए निर्धारित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top