-5 वारदातों को अंजाम देने का किया खुलासा
गुरुग्राम, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हिटाची कंपनी के पदाधिकारी ने पुलिस थाना न्यू कॉलोनी की पुलिस टीम को एक शिकायत देकर कहा कि शिवपुरी स्थित एटीएम मशीन के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की गई है। इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस केस में ओल्ड रेलवे रोड शिवपुरी से एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान मोसिम खान निवासी पचनका जिला पलवल, वर्तमान निवासी फिरोज गांधी कॉलोनी गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह एटीएम मशीन में जहां से रुपए निकलते हैं, उस स्थान पर एक लोहे की पत्ती लगा देता था। जिससे रुपए बाहर निकलने की बजाय उसके द्वारा लगाई गई पत्ती के पास अटक जाते थे। मशीन से रुपए निकालने वाला व्यक्ति/ग्राहक मशीन को खराब मानकर वहां से चला जाता था। ग्राहक के जाने के बाद वह एटीएम मशीन में लोहे की पत्ती को हटाकर रुपये निकाल लेता था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए धोखाधड़ी से एटीएम से चोरी करने की वारदात हो अंजाम देता है। आरोपी ने पिछले करीब 25 दिनों में अलग-अलग एटीएम मशीनों से धोखाधड़ी करके चोरी करने की 5 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है।
(Udaipur Kiran) /ईश्वर
(Udaipur Kiran) हरियाणा