Haryana

गुरुग्राम: बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वाले का 29 हजार रुपए का चालान

-यातायात पुलिस ने बाइक को भी किया इंपाउंड

गुरुग्राम, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने एक बाइकर का 29 हजार रुपये का चालान किया है। साथ ही उसकी बाइक को भी इंपाउंड कर लिया गया है।

गुरुग्राम पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। वाहनों को मोडिफाइड करवाकर प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। बस स्टैंड सोहना पर 2 युवक बुलेट बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ रहे थे। सहायक पुलिस आयुक्त सोहना अभिलक्ष जोशी के नेतृत्व में दक्षिण जोन गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उनकी बाइक को कब्जा में लेकर इंपाउंड करके 29 हजार रुपए का चालान किया। बाइक से पटाखे बजाकर आमजन को परेशान व असुविधा महसूस कराने वाले वालों को अच्छा सबक दिया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर लगाकर नियमों की अवहेलना करने वालों तथा आमजन के लिए परेशानी व असुविधा का कारण बनने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी। इसके अलावा ऐसे मैकेनिक जो मोडिफाइड साइलेंसर लगाते हंै, उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील है कि अपने वाहनों में अवैध रूप से मॉडिफिकेशन करके नियमों की अवहेलना न करें और वाहनों को नियम के अनुरूप ही रखे।

हिन्दुथान समाचार/ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top