Uttrakhand

बदरीनाथ धाम के सूर्यराग पी. होंगे नए नायब रावल, बीकेटीसी अध्यक्ष से की भेंट

चयनित नायब रावल शुक्रवार को बीकेटीसी कार्यालय पहुंच कर बद्रीनाथ केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट करते।

देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से बदरीनाथ धाम के नायब रावल का चयन कर लिया गया है। सूर्यराग पी. बदरीनाथ धाम के नए नायब रावल होंगे। चयनित नायब रावल ने शुक्रवार को बीकेटीसी कार्यालय पहुंच कर अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की।

विगत दिनों बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पश्चात बीकेटीसी की ओर से नायब रावल अमरनाथ नम्बूदरी को रावल पद पर प्रोन्नति दे दी गयी थी। इसके पश्चात नायब रावल पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी थी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे। शैक्षिक योग्यता व अन्य निर्धारित अहर्ताओं के आधार पर बीकेटीसी ने साक्षात्कार के बाद सूर्यराग पी. का इस पद के लिए चयन किया है।

चयनित नायब रावल ने शुक्रवार को देहरादून पहुंचकर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की। अजेंद्र ने उन्हें नायब रावल पद पर चयन की बधाई दी। 25 वर्षीय सूर्यराग शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर नायब रावल का पदभार ग्रहण करेंगे।

राज परिवार नियुक्त करता है नायब रावल

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर एक्ट-1939 में नायब रावल के पद पर नामांकित करने का अधिकार टिहरी के महाराजा को दिया गया है। इस क्रम में बीकेटीसी की ओर से पूर्व की टिहरी रियासत के महाराजा मनुजयेंद्र शाह से सहमति लेकर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की। साक्षात्कार बोर्ड में सदस्य के रूप में राज परिवार की ओर से नामित एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया था। नायब रावल पद पर दक्षिण भारत के केरल राज्य के नम्बूदरी ब्राह्मण नियुक्त होते हैं। नायब रावल ही प्रोन्नत होकर बदरीनाथ के रावल नियुक्त होते हैं।

——————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top