Haryana

सोनीपत: निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में पीओ और एपीओ की भूमिका अहम: सीईओ सैनी

13 Snp- 2    सोनीपत: सीईओ जिला परिषद, राकेश सैनी अधिकारियों         को ईवीएम और वीवीपैट प्रक्रिया की जानकारी देते हुए।

– हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों

का प्रशिक्षण

सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण,

निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से दीन बंधू छोटूराम विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में शुक्रवार को पीठासीन और सहायक

पीठासीन अधिकारियों की पहली ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद, राकेश सैनी ने अधिकारियों

को ईवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने मतदान के दिन ईवीएम के संचालन,

मॉक पोल की प्रक्रिया और पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में आवश्यक गतिविधियों पर जोर

दिया। राकेश सैनी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण

तरीके से सम्पन्न करवाने में पीठासीन अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने अधिकारियों

को अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने और आपसी तालमेल बनाए रखने की सलाह दी। मतदान

प्रक्रिया में गोपनीयता बनाए रखना और चुनाव से जुड़े सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य

बताया गया।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top