Uttar Pradesh

मीडिया में अपार सम्भावनाएं, अपनी स्किल निखारे विद्यार्थी : प्रो. संजय सक्सेना

दीक्षारम्भ

– इविवि के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में दीक्षारम्भ

प्रयागराज, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में शुक्रवार को एमए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ का आयोजन किया गया। कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. संजय सक्सेना ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि वीडियो प्रोडक्शन में रोजगार की असीम सम्भावनाएं मौजूद हैं। विद्यार्थियों को अपना स्किल निखारने की आवश्यकता है।

प्रो. संजय संक्सेना ने कहा कि लेखन ऐसी कला है जिसे निरंतर अभ्यास से सीखा जा सकता है। प्रारम्भ में शब्द, वाक्य और पैराग्राफ को लिखने में अड़चन आती है। लेकिन लगातार लिखते रहने से बेहतर लेखक बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनसंचार के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स का मूल्य उनकी स्किल्स से तय होता है। उनकी आमदनी उसके बोलने, लिखने और कंटेंट प्रोड्यूस करने की गुणवत्ता और क्षमता पर तय होने लगी है। डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर दर्शकों की रूचि के अनुरूप कंटेंट परोसा जा रहा है। एक पत्रकार अपनी लेखनी से समाज का एक चित्रण पाठकों के सामने रखता है।

इसके पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी ने दीक्षारम्भ कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की विकास यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अनुशासन सफलता के लिए बेहद जरूरी है। एक बेहतर इंसान बनने के लिए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन अनिवार्य है। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ.हरिनाथ कुमार और डॉ.शिवगोपाल ने किया। विभाग के प्राध्यापक डॉ.राम अवतार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक सुनील उमराव, डॉ.रवि सूर्यवंशी और डॉ.अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद एंटी रैगिंग वीक के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन्हें दिए गए पुरस्कार

इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में इशिका केसरवानी को प्रथम पुरस्कार, कार्तिकेय यादव को द्वितीय और रोनित चौरसिया और श्रुति पांडे को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में दर्शन सिंह प्रथम, समीर तिवारी द्वितीय और उत्तम यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में समीर तिवारी को प्रथम, प्रीति कुमारी को द्वितीय और दर्शन यादव को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top