Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर की जनता अलगाववादी सोच के खिलाफ: तरूण चुघ

पतरकाराें से बातचीत करते हुए तरण चुग

श्रीनगर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी तरूण चुघ ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग अलगाववादी सोच के खिलाफ हैं। तीन परिवार जिसमें अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवारों के अलावा इंजीनियर रशीद जम्मू कश्मीर की शांति के दुश्मन हैं। लेकिन भाजपा इन्हें शांति भंग नहीं करने देगी।

तरूण चुग ने शुक्रवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तीन परिवारों और इंजीनियर रशीद के पास जम्मू कश्मीर की बर्बादी के अलावा और कोई एजेंडा नहीं है। केवल भाजपा ही जम्मू कश्मीर में ऐसा राजनीतिक दल है जिसके पास जम्मू कश्मीर के विकास का बड़ा एजेंडा है।

उन्होंने कहा इंजीनियर रशीद को अदालत ने केवल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जमानत दी है। टेरर फंडिंग मामले में उसे छोड़ा नहीं है। इंजीरनियर रशीद को उसकी करनी का दंड जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर की जनता का आर्शिवाद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। बिना किसी जाति, धर्म और पंथ के भेदभाव के मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में सबका साथ सबका विकास कर रही है।

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा है। प्रत्येक घर की सबसे बड़ी महिला को 18 हजार रूपये सालाना देने के अलावा बुजुर्ग, विधवा और विकलांग पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 3000 रूपये किया जाएगा। चुघ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जम्मू कश्मीर है और यहां के लोगों से वह बहुत प्रेम करते हैं।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top