करन माहरा बोले- देवभूमि की संस्कृति बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी कांग्रेस
देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को श्रीकेदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर केदारनाथ क्षेत्र के क्षेत्रपाल भैरव मंदिर में न्याय की अर्जी लगाकर केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूसरे चरण का समापन किया।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि केदारनाथ धाम में कुछ तथाकथित लोगों द्वारा बहुमंजिला होटलों का निर्माण किया जा रहा है, इस पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही बाबा केदार की दिल्ली पहुंचाई गई शिला को वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देवभूमि की संस्कृति-धरोहर को बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। माहरा ने कहा कि चारधाम न केवल राज्य बल्कि क्षेत्र की जनता का भी एकमात्र रोजगार का साधन है, उसे भी भाजपा सरकार ने बेरोजगारों से छीनने का काम किया है। इनकी करनी और कथनी में धरती और आसमान का फर्क है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भी पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की आस्था के केंद्र श्रीकेदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़छाड़ करते हुए नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर मंदिर के नाम पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ जाने वाला रास्ते के बुरे हाल हैं। दर्शनार्थियों को जाने-आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, ललित फर्सवाण, सेवादल की चीफ हेमा पुरोहित, प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप थपलियाल, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण