RAJASTHAN

कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं भारत-अमेरिका के सैन्यकर्मी, उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है संयुक्त अभ्यास

कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं भारत-अमेरिका के सैन्यकर्मी, उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है संयुक्त अभ्यास

बीकानेर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अब तक के सबसे बड़े भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास-24 चल रहा है। भारत और अमेरिका के 600 सैन्यकर्मियों के बीच 13 दिवसीय संयुक्त अभ्यास उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है।

पीआरओ डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार 9 सितम्बर से आयोजित किया जा रहा यह अभ्यास 21 सितम्बर तक समाप्त होगा। इस अभ्यास में भारत और अमेरिका के सैन्यकर्मी कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं। अंतर संचालनीयता प्राप्त करने के उद्देश्य से दोनों सेनाओं के कर्मियों को पिछले एक सप्ताह से युद्ध कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण में रखा गया था जिसमें फायरिंग अभ्यास और ‘बैटल हार्डनिंग’ सत्र शामिल थे। भारतीय दल ने इस अवसर का उपयोग हथियारों और उपकरण प्रोफाइल, परिचालन प्रक्रियाओं और अभ्यासों और इसके विपरीत से परिचित होने का किया। अभ्यास 48 घण्टे के सत्यापन अभ्यास में समाप्त होगा जो 19 से 21 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top