Bihar

जनता दरबार में 56 आवेदकों की समस्याओं का आन द स्पॉट निराकरण

जनता दरबार

कटिहार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में साप्ताहिक शुक्रवारीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 56 आवेदकों ने अपने-अपने समस्याओं का निराकरण हेतु आवेदन समर्पित किया। जिसमें भूमि से संबंधित मामलों की प्रमुखता रही, जिसमें मुख्यतः भूमि मापी करने, भूमि का मुआवजा उपलब्ध कराने, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, भूदान, भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराने, भूमि का नामांतरण करने, वासगीत पर्चा निर्गत करने, एवं एसीपी का लाभ उपलब्ध कराने के अतिरिक्त अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

जिला पदाधिकारी ने कुछ आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन आन द स्पॉट किया और शेष आवेदकों के समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही, सभी अंचलाधिकारियों को आदेश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त मामले का निष्पादन करते हुए जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। इस जनता दरबार में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य संबधित पदाधिकारीगण तथा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुड़े थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top