HEADLINES

तमिलनाडु के व्यापारी की सीतारमण से माफी का वीडियो वायरल, कांग्रेस हमलावर

Tamilnadu issue

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और तमिलनाडु के एक व्यापारी के बीच हुई निजी चर्चा सुर्खियों में है। इस निजी चर्चा को एक भाजपा कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस हमलावर है और वित्तमंत्री से माफी की मांग कर रही है। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने पार्टी कार्यकर्ता की ओर से माफी मांगी है।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में अन्नपूर्णा भोजनालय के निदेशक श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से जीएसटी से संबंधित परेशानियों को उठाया था। उन्होंने खाद्य वस्तुओं के विभिन्न अवस्थाओं पर लगने वाले अलग-अलग जीएसटी को परेशानियों का कारण बताया था। बाद में श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से अलग से निजी मुलाकात की और अपने व्यवहार के लिए क्षमा मांगी। इसी को भाजपा के एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया में साझा किया जो वायरल हो रहा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ता के व्यवहार पर क्षमा मांगी है। उन्होंने कहा कि वे अपने पदाधिकारी के कार्यों के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं जिन्होंने एक सम्मानित व्यवसायी और वित्त मंत्री के बीच निजी बातचीत को साझा किया। इस अनपेक्षित उल्लंघन के लिए खेद व्यक्त करने के लिए उन्होंने रेस्तरां अन्नपूर्णा श्रृंखला के मालिक श्रीनिवासन से बात की। श्रीनिवासन तमिलनाडु के व्यापारिक समुदाय का स्तंभ हैं, जो राज्य और देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे सभी से इस मामले को उचित सम्मान के साथ शांत करने का अनुरोध किया।

दूसरी ओर कांग्रेस और द्रमुक ने इसे तमिलनाडु के व्यापारियों के सम्मान का विषय बनाते हुए राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस विषय को उठाया है। पार्टी ने इस विषय पर पत्रकार वार्ता भी की है।

राहुल ने कहा कि कोयंबटूर में अन्नपूर्णा रेस्तरां जैसे छोटे व्यवसाय का मालिक हमारे लोकसेवकों से सरलीकृत जीएसटी व्यवस्था की मांग करता है तो उसके अनुरोध पर अहंकार भरा व्यवहार किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top