रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश कुमार को पीएमएलए कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने निवेश कुमार की जमानत याचिका सुनवाई के बाद शुक्रवार को खारिज कर दी। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए सात अगस्त को याचिका दाखिल की थी।
विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर उसने दिनेश गोप से ठगी की थी। छह जनवरी 2022 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसे धुर्वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से बड़ी रकम बरामद हुई थी। मामले को ईडी ने टेकओवर किया है। ईडी ने निवेश कुमार को बीते 12 जनवरी को रिमांड किया था। तब से वह जेल में है।
उल्लेखनीय है कि धुर्वा निवासी निवेश कुमार ने दिनेश गोप को विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर लाखो रुपए की ठगी की थी। इसके लिए उसने वीडियो कॉल के माध्यम से दिनेश गोप को एक नकली विदेशी हथियारों का फोटो दिखाया और उसे अत्याधुनिक हथियार बताया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे