उज्जैन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की माैत के बाद लाेगाें ने उज्जैन मक्सी रोड जाम लगा दिया। इस दाैरान हंगामा कर रहे लाेगाें ने कार में ताड़फाेड़ कर उसमें आग भी लगा दी आैर कार चालक काे पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक काे बचाया आैर लाेगाें काे शांत कर जाम खुलवाया।
पंवासा थाना पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम जम्बूरा निवासी गणपत परमार (48) दुग्ध संघ में काम करते है। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे वह मक्सी रोड पर गणपत मोटर साइकिल से घर जाने के लिए निकले थे। इस दाैरान ग्राम जम्बूरा और ताजपुर के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गणपत गंभीर घायल हो गया था। मौके पर भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने कार चालक जावरा निवासी अदान को पकड़कर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गणपत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने आक्रोशित लोगों से कार चालक को बचाया और घायल हालत में अस्पताल लेकर आई। इस पूरे घटनाक्रम के दाैरान हंगामे से उज्जैन मक्सी रोड जाम हो गया। पुलिस ने बताया कि कार चालक अदान जावरा से ताजपुर में रिश्तेदार से मिलने आया था। सुबह लौटने के दौरान हादसा हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे