Uttrakhand

भूस्खलन जोन में फंसी बुजुर्ग महिला की बिगड़ी तबीयत, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

भूस्खलन जोन से बीमार बुजुर्ग महिला का रेस्क्यू करते एसडीआरएफ जवान।

देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । बागेश्वर जनपद के कपकोट क्षेत्रांतर्गत तोली निवासी एक बीमार बुजुर्ग महिला शुक्रवार को भूस्खलन जोन में फंस गई। इससे उसकी हालत और बिगड़ने लगी। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बीमार महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर राहत की सांस ली।

उप जिलाधिकारी कपकोट के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक बीमार महिला मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रास्ते में फंसी हुई है। सूचना मिलते ही एसआई राजेंद्र रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। परिजनों ने बताया कि चंपा देवी (62) को पेट दर्द, चक्कर, सांस चढ़ने और उल्टी की समस्या हो रही थी। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से बुजुर्ग को भूस्खलन जोन से सुरक्षित पार कराकर भराड़ी बाजार तक पहुंचाया, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top