पुंछ, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) आतंकी संगठन के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस और सेना तथा सीआरपीएफ की 38 बटालियन के एक संयुक्त दल ने गुरुवार रात पोथा बाईपास पर जांच की। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से सुरनकोट से पोथा की ओर आते देखा और उसे पकड़ लिया।
उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तीन एचई-36 हथगोले, विस्फोटक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री से भरा एक नीला बैग बरामद किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में उसकी पहचान दरियाला नौशेरा क्षेत्र के मोहम्मद शबीर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में एक हैंडलर अजीम खान उर्फ मुदीर के संपर्क में था जिसने उसे सुरनकोट शहर से यह खेप लेने का निर्देश दिया था। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है तथा इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद जताई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता