Chhattisgarh

अपर कलेक्टर ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, दिलाई शपथ

सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाते हुए अपर कलेक्टर जीआर मरकाम।

धमतरी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 13 सितंबर को अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने कलेक्टोरेट परिसर से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों, धमतरी ग्रामीण के तहत विभिन्न गांवों सहित नगरी एवं मगरलोड विकासखंड में भ्रमण कर लोगों को एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी और समग्र पोषण संबंधी जानकारी प्रदाय करेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने उपस्थितों को शपथ भी दिलाई।

शपथ में कहा गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाउंगा, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी, और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जनआंदोलन बनाऊंगा, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जनआंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे तथा पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। यह मेरी प्रतिज्ञा है। सही पोषण-देश रोशन। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी चित्ररेखा यादव सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top