ग्वालियर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में हो रही मूसलाधार बरसात के कारण नदी नाले इस समय उफान हैं। आरोन पाटई में एक किशोर उस समय नाले में बह गया था जब वह बाढ़ को देखने के लिए दोस्तों के साथ मौके पर गया था। तलाश करने के बाद भी किशोर का शव नाले से बरामद नहीं हो सका था। एनडीआरएफ की टीम ने चौबीस घंटे के बाद गुरुवार को किशोर के शव को स्टाप डैम से तलाश कर उसे बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, आरोन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पाटई निवासी मनीष पुत्र मनोज जाटव 11 वर्ष अपने दोस्तों के साथ बुधवार को पाटई में बह रहे नाले को देखने गया था। आसपास के क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिस के कारण नाला उफान था। मनीष का अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह नाले में गिर गया था। मनीष के नाले में गिरते ही वह उसमें बहने लगा। आसपास खड़े लोगों ने उसे बचाने के लिए शोर भी किया लेकिन कोई भी प्रयास काम नहीं आए और किशोर देखते ही पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और किशोर की पानी में तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। तेज बारिस और अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। गुरुवार को एक बार फिर टीम नाले में किशोर की तलाश में जुट गई। टीम को जल्दी ही सफलता मिल गई और पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्टाप डैम से शव बरामद कर लिया। शव के मिलते ही परिजन विलाप करने लगे। आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान का कहना है कि किशोर के शव को पानी से बाहर निकालने के बाद विच्छेदन गृह भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा