भोपाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण परिवारों को सतत् जल स्त्रोत से शुद्ध एवं नियमित पेयजल उपलब्ध कराने एवं समेकित कार्य योजना तैयार करने के लिये अन्तर्विभागीय समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा दी।
उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग होंगे, अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास, प्रमुख सचिव, वित्त को सदस्य नामांकित किया गया और समिति के सदस्य सचिव के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव रहेंगे।
समिति केन्द्रीय भूजल बोर्ड द्वारा भू-जल स्त्रोत के चयन में केन्द्रीय जल बोर्ड द्वारा प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में जारी प्रतिवेदन को भी संज्ञान में लेगी तथा नल जल योजनाओं के जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में कार्ययोजना तैयार करेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर