धमतरी , 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।बस में यात्रियों के साथ बैठकर गांजा तस्करी करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से बैग में रखे साढ़े 10 किलो गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
केरेगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से आ रही एक यात्री बस में दो व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टाफ ग्राम कुकरेल के बस स्टैंड में बस रोककर दो संदिग्ध बैठे व्यक्तियों को बस से नीचे उतारकर पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ विधिवत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपित ने अपना नाम चंद्रभूषण शुक्ला 57 वर्ष भिलगो थाना पड़री जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से एक बैग में पांच किलो 690 ग्राम गांजा जब्त किया गया। वहीं आदर्श मोदनवार 19 वर्ष भरपूरा चौराहा, थाना-पड़री जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से बैग में रखे चार किलो 960 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। गांजा तस्करों को पकड़ने में थाना केरेगांव प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, प्रआर. डिकेश सिन्हा, जितेन्द्र ठाकुर, सायबर टेक्निकल टीम से प्रआर लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, देवेंद साहू, विकास द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा