RAJASTHAN

मेघालय विधानसभा की पुस्तकालय और आसाम विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने देखी राजस्थान विधानसभा

बाल कल्याण संबंधित समिति के सदस्य

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा में गुरुवार को मेघालय विधान सभा की पुस्तकालय समिति और आसाम विधान सभा की महिला एवं बाल कल्याण संबंधित समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधान सभा को देखा। दोनों समितियों के सदस्यों ने राजस्थान विधान सभा की संबंधित समितियों के सदस्यों से चर्चा की व समितियों के कार्यों व नियमों की जानकारी का आदान-प्रदान किया।

राजस्थान विधान सभा की पुस्तकालय समिति के सदस्य गोपीचन्द मीणा, दीपचन्द खैरिया, पूसाराम गोदारा, महेन्द्र पाल मीना और लक्ष्मण राम ने मेघालय विधान सभा की पुस्तकालय समिति के सदस्य जिम एम संगमा, ब्रेनिंग ए संगमा, रुपर्ट मोमिन, ओइलन सिंह सुई, कार्तुश आर. मारक, आर्बिनस्टोन बी. मारक और हेविंगस्टोन खारपन से विचार-विमर्श किया। आसाम विधान सभा की महिला एवं बाल कल्याण संबंधित समिति के सदस्य सुमन हरिप्रिया, नंदिता दास, प्रदीप सरकार और निजामुद्दीन चौधरी ने भी राजस्थान विधान सभा का अवलोकन किया। राजस्थान विधान सभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा ने दोनों समितियों के सदस्यों का अभिनंदन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top