Haryana

गुरुग्राम: नवीन गोयल ने कोर्ट में वकीलों से मिलकर रखा बेहतर गुडग़ांव बनाने का विजन

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम जिला अदालत में वकीलों से रूबरू होते निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल।

-पांच घंटे तक कोर्ट परिसर में वकीलों से रूबरू हुए नवीन गोयल

-बोले, न्यायपालिका लोकतंत्र का मजबूत पिलर

गुरुग्राम, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुडग़ांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने गुरुवार को जिला अदालत परिसर में जनसम्पर्क अभियान चलाया। वे अदालत परिसर में 5 घंटे तक वकीलों से रूबरू हुए। एक-एक सीट, एक-एक चैंबर में जाकर नवीन गोयल ने वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने अदालत परिसर में सीवरेज ब्लॉक होने के कारण फैले गंदे पानी को देखा तो तुरंत सीवरेज सफाई की मशीन लगवाने की बात कही। उनके अदालत से निकलने से पहले सीवरेज सफाई का काम पूरा हो गया। इसके लिए वकीलों ने उनका आभार जताया।

इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत यादव ने नवीन गोयल को समर्थन दिया। नवीन गोयल ने वकीलों से चुनावी घोषणा पत्र के लिए अपने अमूल्य सुझाव देने का आग्रह किया। वकीलों से रूबरू होते हुए नवीन गोयल ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर वे गुडग़ांव की सेवा करना चाहते हैं। पिछले 10 साल से वे सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। खुद से जनता की जितना सेवा हो सकी उन्होंने की है और आगे भी करते रहेंगे। अब सरकार का हिस्सा बनकर वे काम करने हैं, जिनका वे विजन लेकर चले हैं। वकीलों द्वारा बताई गई कुछ समस्याओं को लेकर नवीन गोयल ने कहा कि जिला अदालत के लिए उनके मन में अच्छा विजन है। उस पर वे बतौर विधायक काम करेंगे। नये ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स का काम अभी बंद है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराकर भव्य इमारत न्यायपालिका को सौंपी जाएगी। वकीलों के चैंबर आदि बनवाने की दिशा में भी वे सकारात्मक प्रयास करेंगे। अदालत परिसर में फैले सीवरेज के पानी को लेकर उन्होंने तुरंत मशीन लगवाकर सीवरेज की सफाई करवाई। नवीन गोयल ने कहा कि लोकतंत्र का पिलर न्यायपालिका है। हर किसी का न्यायपालिका में विश्वास होता है। उन्होंने कहा कि उनका विजय गुडग़ांव का विकास है। विकास हर तरह से होना चाहिए। इसके लिए रास्ता कोई हो, मकसद एक ही है। चुनाव में किसी से मुकाबले के सवाल पर नवीन गोयल ने कहा कि वे किसी से मुकाबले से अधिक इस बात को मानते हैं कि जनता का रुझान किसकी तरफ अधिक है। जनता का रुझान ही तय कर देता है कि भविष्य में क्या होने वाला है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top