रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में काफी देर तक बिजली गुल रहने पर नाराजगी जतायी और राज्य के मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव को तलब किया। हाई कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए दोनों अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में पावर कट की समस्या ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही पावर कट की स्थिति में हाई कोर्ट में बिजली आपूर्ति जारी रहे, इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
हाई कोर्ट में एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली कटी रही। इसकी वजह से कोर्ट रूम सहित अन्य जगहों पर अंधेरा छाया रहा। कुछ तकनीकी समस्या की वजह से बिजली गुल थी। इसके कारण मुकदमों की सुनवाई कुछ देर के लिए प्रभावित रही। कई कोर्ट रूम में अधिवक्ता मोबाइल का फ्लैश जलाकर रोशनी करते दिखे। बिजली नहीं रहने के कारण एस्केलेटर भी बंद हो गए। करीब 11 बजे हाई कोर्ट में बिजली की आपूर्ति शुरू हुई, जिसके बाद कोर्ट में मामलों की सुनवाई शुरू हो सकी।
—————
(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना