HEADLINES

दिल्ली आबकारी नीति मामले में विनोद चौहान को जमानत

राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दिल्ली आबकारी नीति मामले के आरोपित विनोद चौहान को जमानत दे दी है। कोर्ट ने विनोद चौहान को दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।

विनोद चौहान पर आरोप है कि उसने साउथ ग्रुप से रिश्वत की रकम लेकर आम आदमी पार्टी को गोवा में चुनाव प्रचार के लिए दी। कोर्ट ने 09 जुलाई को विनोद चौहान के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। ईडी ने 28 जून को इस मामले में आठवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें विनोद चौहान को आरोपित बनाया गया था।

विनोद चौहान को ईडी ने 4 मई को गोवा से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के. कविता को जमानत मिल चुकी है।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top