RAJASTHAN

जिला कलेक्टर ने किया परिवहन कार्यालय का निरीक्षण, चालान को लेकर जताया असंतोष

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार शाम प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते जिला कलक्टर।

चित्तौड़गढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के कार्य समय पर संपादित हो इसके लिए जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का निरिक्षण किया। इसके साथ ही परिवहन महकमे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विभाग के कामकाज का फीडबैक लिया साथ ही उन्होंने विभाग के अलग-अलग चेंबर में जाकर विभागीय कार्य प्रणाली की जानकारी ली। चालान संबंधित कार्य पर असंतोष जताते हुवे सुधारने करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने कुछ जगहों पर कार्यप्रणाली पर असंतोष भी जाहिर किया और इसे सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन गुरुवार अपरान्ह में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया। बाद में बैठक भी लेकर सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव कें निर्देश पर समय-समय पर सरकारी विभागों के निरीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्व प्राप्ति वाले विभागों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसमें चित्तौड़गढ़ रीजन से 255 करोड़ का राजस्व देने वाले परिवहन विभाग कार्यालय का गुरुवार शाम कों निरीक्षण किया गया है। राजस्व प्राप्ति में और कैसे वृद्धि की जाए इसके बारे में उच्च अधिकारियों के साथ बात की गई है। साथ ही कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया है। इसमें चालान संबंधित विंडो पर कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया। इस पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा भी कार्रवाई करने की बात की गई है। इसके अतिरिक्त जो भी कार्य प्रभावित हो रहे हैं उन्हें भी सुचारू करने की निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभाग के राजस्व में वृद्धि करने के लिए एक संयुक्त टीम बना कर कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, एआरटीओ अनिल पांडया, डीटीओ सुमन डेलू सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top