CRIME

बारहवीं क्लास के छात्र का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपये की मांगी फिरौती

बारहवीं क्लास के छात्र का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपये की मांगी फिरौती

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । आदर्श नगर थाना में बारहवीं क्लास के एक छात्र का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि अपहरणकर्ता ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए थे और मारपीट कर छा़त्र को उठा ले गए। इसके बाद आरोपितों ने अपहरण हुए छा़त्र के घरवालों को कॉल कर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी। इधर अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर अपहरण हुए छा़त्र को सुरक्षित छुड़वा लिया, लेकिन अपहरण करने वाले आरोपित फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

थानाधिकरी सुभाष चन्द ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका 17 वर्षीय भाई बारहवीं क्लास में पढाई करता है। जो बुधवार सुबह स्कूल में पढ़ाई करने गया था और दोपहर को घर नहीं लौटने पर कॉल करने पर राजापार्क में अपने दोस्त के साथ होना बताया। जहां देर शाम को उसके भाई का ऑटो रिक्शा सवार बदमाशों द्वारा अपहरण कर ले जाने का पता चला। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर नाबालिग भाई को छोड़ने के बदले डेढलाख रुपए की फिरौती मांगी।

छात्र को अपहरण कर फिरौती मांगने का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इधर पुलिस टीमों का गठन कर तुरंत अपहरण हुए छात्र को मोबाइल लोकेशन के आधार पर आमेर स्थित नाई की थड़ी से सुरक्षित छुड़वा लिया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपहरणकर्ता फरार हो चुके थे। वहीं अपहरण हुए छात्र से पूछताछ में सामने आया है कि वह राजापार्क में दोस्त के साथ दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था। इस दौरान अपहरणकर्ता और उसके दोस्त का करीब डेढ़ लाख रुपये लेन-देन का विवाद चल रहा है। चाय पीते समय ऑटो रिक्शा लेकर तीन-चार लड़के आए। जिन्हें देखकर दोस्त उसे छोड़कर वहां से भाग निकला। पीछा करने के बाद भी दोस्त हाथ नहीं आया तो वह उसे जबरन ऑटोरिक्शा में मारपीट कर धमकाकर अपहरण कर ले गए। पुलिस ने अपहरण करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली है और जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top