कोटा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज यहां सुल्तानपुर में 1 करोड़ 77 लाख की लागत से नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के बाद मंत्री ने नवनिर्मित भवन परिसर का निरीक्षण किया। 25 कमरों के भवन मे एक गार्ड रूम सहित सोंचालय बनाए गए है। एक कमरे मे 3 बालिकाओं के रहने की व्यवस्था रहेगी। छात्रावास मे 9 से 12 कक्षा तक की बालिकाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा।
लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा की विद्यार्थियों का हित ही हमारे लिए सर्वोपरि है। हम इस से कोई समझौता नहीं करेंगे।किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होंने कहा की प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर निजी विद्यालयों से बेहतर है। क्यूंकि स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी वो है जिनके पास संसाधनों का अभाव है और जो आर्थिक रूप से कमजोर है उसके बावजूद सरकारी विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चे बोर्ड परीक्षा में 600 में से 598 अंक लाकर राजस्थान टॉपर बन रहे है और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए चुनौती पेश कर रहे है।
दिलावर ने कहा की विद्यालय सही मायनो मे शिक्षा का मंदिर बनना चाहिए। ये तभी संभव है की विद्यालय में सभी प्रकार का अनुशासन सख्ती से लागू हो। शिक्षक समय पर विद्यालय आए।उचित वेशभूषा में आए। किसी प्रकार का व्यसन करके ना आए। विद्यालय परिसर साफ और स्वच्छ हो। कक्षा कक्षों के बाहर पदवेश सुव्यवस्थित खोले जाए। शिक्षक कक्षा में मोबाइल लेकर ना आए।
मंत्री ने कहा की मोबाइल पर हमने रोक लगा दी ही अब हम प्रयास करेंगे कि स्कूल आने के निर्धारित समय के बाद प्रवेश द्वार पर ताला लगाया जाए जिससे की सभी की समय से स्कूल आने की आदत बने और देर से आने की प्रवृति पर रोक लगे। इसी प्रकार टीचर विद्यालय मे टिफिन लेकर आए तो पॉलीथिन मे भोजन ना लेकर आए और बच्चो को भी ऐसा करने से रोक।
दिलावर ने बताया अब सप्ताह में एक दिन विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाना होगा। जिसमें प्रिंसिपल, शिक्षक सहित सभी को बच्चों के साथ मिलकर पूरे स्कूल परिसर की सफाई करनी होगी। इसके आदेश शीघ्र ही निदेशालय से जारी हो जायेंगे।
कार्यक्रम में मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरुस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में एडीपीसी रूपेश सिंह, एसडीएम दीपक महावार,सीबीआई रामचरण मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव