जौनपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष शाहगंज प्रभारी रोहित मिश्रा के नेतृत्व में श्रीरामपुर शाहगंज निवासी गौरव गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता के साथ हुये ऑनलाइन फ्राड में साइबर पुलिस की सतर्कता से पीड़ित के अधिकतम रुपये वापस हुए।
गौरव गुप्ता अपने पैसे को डबल करने के लिए आनलाइन किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर बराबर पैसा डालते गये और जब उन्होने अपने लगभग 5-6 लाख रुपये लगा दिये तथा जब आनलाइन स्कीम के तहत गौरव गुप्ता का पैसा डबल नहीं हुआ तो उनको एहसास हुआ कि मेरे साथ फ्राड हो गया है। उन्होंने तत्काल थाना शाहगंज जाकर सम्पर्क किया। उनके शिकायत पर कम्पलेन दर्ज कर कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना शाहगंज पर तैनात सीसीटीएनएस कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा के प्रयास से सम्बन्धित फ्रॉड एकाउन्ट से पीड़ित आवेदक गौरव गुप्ता के एकाउन्ट में कुल 4,70,000 रुपये वापस कराया।
इस मामले में गुरुवार को साइबर क्राइम प्रभारी ने बताया कि पीड़ित गौरव गुप्ता को कहा गया कि आनलाइन किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करे और सभी लोगो से यही अपील है कि आनलाइन किसी भी व्यक्ति के ऊपर विश्वास ना करें और पैसे ट्रान्सफर करने से पहले अच्छी तरह से जाँच पड़ताल कर लें। वर्तमान में पुलिस के नाम से अन्जान व्यक्ति द्वारा फोन करके लोगों को गिरफ्तारी के नाम पर, आनलाइन पार्सल के नाम पर, ड्रग्स के नाम पर, अश्लील वीडियो देखने के नाम पर, आपके बच्चे द्वारा अपराध करने के नाम पर डरा धमका कर आनलाइन पैसे ट्रान्सफर करा लेते हैं। ऐसे में पहले अपने स्थानीय लोकल पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी जरूर लें, नहीं तो आप लोगों को अपने कमाये हुये पैसे गँवाने पड़ सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव