Madhya Pradesh

मंदसौर: गांधी सागर जलाशय का एक स्लूज गेट खुला, 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

जिले के गांधी सागर जलाशय का एक स्लूज गेट खुला:19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा,

मंदसौर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांधी सागर जलाशय में पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार शाम गांधी सागर में पानी की आवक बढ़ने पर पन बिजली घरों की दो मशीनों से विद्युत उत्पादन चालू कर 19000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, हालांकि बांध का लेवल तकनीकी रूप से 1312 है, लेकिन उससे पहले ही 1309 में ही एक स्लूज गेट खोल दिया गया है। चंबल नदी पर बने गांधी सागर जलाशय से निकलने वाली नदी राजस्थान के कोटा बैराज बांध से होकर निकलती है। जहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के चलते कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 3 हजार 759 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी है।

एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि एहतियात के तौर पर स्लूज गेट खोला गया है। राजस्थान के लिए सूचना अलर्ट जारी कर दिया गया है। 19000 क्युसेक पानी और विद्युत उत्पादन की दो इकाइयां चालू की गई हैं। कोई गांव घर में पानी ना घुसे और आर्थिक हानि जनता को न पहुंचे। इसके चलते यह गेट खोला गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top